हनुमान जयंती पर मंदिरों में हुआ भजन कीर्तन, भंडारे का भी आयोजन 

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। शहर में गुरुवार को हनुमान जयंती पूर्ण श्रद्वा ओर भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है। इसके लिए विभिन्न मंदिरों में विशेष साज- सजावट समेत अन्य तैयारियां बुधवार को पूरी हो गई थीं। हनुमान जयंती पर जगह जगह अखंड रामायण पाठ, भंडारे और सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

शहर के कई स्थानों से शोभायात्राएं निकाली गईं। मंदिरों व कॉलोनियों में जय-जय बजरंगवली व जय-जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुये लोग दिखे। हनुमान जन्मोत्सव के चलते मंदिरों व कॉलोनियों में अखंड रामायण पाठ बुधवार से शुरू हो गये थे।

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, अनुपम कपूर, डॉक्टर विनोद पागरानी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कई जगह लोगों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया। 

बड़ा बाग हनुमान मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतार
बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में भक्तों का भगवान हनुमान के दर्शन करने आना शुरू हो गया था। मंदिर के गेट से लेकर काफी दूर तक भक्तों की लंबी कतार नजर आई। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं सिविल लाइन हनुमान मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतार देखी गई। लोग हनुमान जी का प्रसाद चढ़ाने के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़े नजर आए। मंदिरों में सुंदरकांड आदि पाठ का आयोजन किया गया। 

वहीं सीबीगंज क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। आइटीआर चौक नंबर आठ में स्थित हरिहर मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर रामायण पढ़ी। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

इसी तरह कैंफ़र स्टेट कॉलोनी में भी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन के बाद भंडारा किया गया। इसी तरह पस्तौर, नदोसी, परसाखेड़ा समेत अन्य मंदिरों में भी धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आया गया। इस दौरान अशोक आहूजा, वीर सिंह राज, प्रदीप श्रीवास्तव,दिनेश सिंह, मनोज गांधी, नवीन राघव, चंद्रपाल साहू,पीसी पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 8
Total Users : 717298
Total views : 963939