



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। 14 वर्ष पूर्व कोर्ट द्वारा दिए आदेश का अनुपालन न करने पर लघुवाद न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स द्वारा प्रयोग किए जा रहे वाहन (इनोवा क्रिस्टा) को कुर्क कर अभिरक्षा में लिए जाने का आदेश शहर अमीन को दिया था। इस मामले में नगर आयुक्त का कहना है कि उनके समय का मामला नहीं है। विधिक व्यवस्था से निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे स्मार्ट कार्यों के संबंध में बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 63 तरह के कार्य कराए जा रहे हैं। सभी पूरे होने वाले हैं। कुछ कार्य 2 से 3 महीने में कंप्लीट हो जाएंगे। जल्दी प्रोजेक्ट का संचालन किया जाएगा। टैक्स को लेकर उन्होंने बताया कि बरेली कॉलेज व यूनिवर्सिटी दोनों ही संस्थानों पर लाखों रुपए का बकाया है जिनके खिलाफ विधिक व्यवस्था कर कार्यवाही की जाएगी।
