



SSP ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाई
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार के मामले में एक और दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। भुता थाने में तैनात दरोगा की शिकायत मिली, जिसमें एसएसपी ने जांच कराई गई तो जांच सही पाई गई। जिसके बाद दरोगा अभय कुमार पांडे पर कार्रवाई की है। इससे पहले एसएसपी एक दरोगा समेत 4 सिपाहियों को निलंबित कर चुके हैं। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को दस दिन पहले जेल भेज दिया था।
यह है पूरा मामला
भुता थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव निवासी विकास कुमार का 24 जनवरी को पड़ोस के नरेशपाल पक्ष से विवाद हो गया था। दोनों में खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। 25 जनवरी 2023 को भुता थाने में विकास ने आरोपी नरेशपाल के खिलाफ केस दर्ज गया। जिसमें पीड़ित का आरोप था कि आरोपी नरेशपाल पक्ष ने मारपीट करते हुए धमकी दी और बाइक में आग लगा दी। लेकिन दरोगा अभय कुमार पांडे ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर कार्रवाई नहीं की। इस मामले में एसएसपी ने जांच कराई। जिसके बाद दरोगा को निलंबित किया गया है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार को लेकर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस मोबाइल नंबर पर जो भी वसूली, पैसे मांगने या अन्य शिकायतें आ रही हैं उनकी भी गोपनीय जांच कराई जा रही है।
