



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। फरीदपुर में कम दहेज का ताना मार कर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। समझौता नामें पर मारपीट और प्रताड़ित न करने की लिखित होने के बाद भी मुकर गए और एक राय होकर ससुरालियों ने विवाहिता को जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा। पति ने धारदार हथियार से विवाहिता की नाक काट दी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले विवाहिता को घर लाए और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल कराकर 5 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
जिला बरेली के कस्बा व थाना शाही के मोहल्ला रजा नगर निकट जहां गिरी मस्जिद निवासी अनवर हुसैन ने अपनी बेटी चंदा का विवाह नगर के मोहल्ला भूरे खां गोटिया पुराना भुता रोड निवासी अहमद हुसैन के बेटे राजू से किया था। अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। वर्ष 2002 में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ससुराली कम दहेज लाने का रोज ताना मार रहे थे। विवाहिता को तरह-तरह से शारीरिक व मानसिक यातनाएं दे रहे थे। कम दहेज का हवाला देकर पति भी परिजनों का साथ देता।
पड़ोसियों ने आवाज सुनकर पीड़िता को बचाया
31 मार्च की रात 12:00 बजे के लगभग चंदा के पति राजू ने अपने परिजनों के साथ एक राय होकर उसे घर में घसीटा और जमीन पर पटक कर बुरी तरह मारा-पीटा। उसने धारदार हथियार से महिला की नाक भी काट दी। जिससे वह खून से लथपथ हो गई। मारपीट और शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठे हो गए और बमुश्किल दबंगों से विवाहिता को छुड़ाया और उपचार हेतु अस्पताल भेजा। 23 मार्च 2023 को पति व अन्य परिजनों के साथ उसका समझौता हुआ था जिसमें ससुरालियों ने विश्वास दिलाया कि वह कभी मारपीट नहीं करेंगे।
पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी
विवाहिता को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मां अमीना ने जब उसका हाल देखा तो वह दंग रह गई और उसे घायल अवस्था में साथ लेकर थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महिला अपराध को गंभीरता से लेकर मेडिकल कराया और पति राजू व अन्य ससुराली नवाब हसन, नईम, मुकीम ,अहमद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
