यूट्यूब पर धमाल मचाएगा “क्षत्रिय जिगर”

यूट्यूब पर 7 अप्रैल को होगा तेजवीर ठाकुर सोंग चैनल पर रिलीज

नॉएडा, टेलीग्राम हिंदी। आगामी 7 अप्रैल को एक बार फिर सिंगर जयवीर ठाकुर अपने एक नए गाने “क्षत्रिय जिगर” से सोशल मीडिया पर वापसी कर रहे हैं। यह गाना तेजवीर ठाकुर सोंग यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। गाने के लेखक तेजवीर ठाकुर ने बातचीत में बताया कि गाने के पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसका की दर्शक बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं। गाने को केपी ठाकुर ने निर्देशित व मुख्य अभिनय तेजवीर ठाकुर ने किया है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi