राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में उतरे आईएमए के डॉक्टर्स

बरेली। राइट टू हेल्थ के बिल के विरोध में आईएमए के डॉक्टर्स भी नज़र आए जिसमें उन्होंने राजस्थान सरकार की इस नीति के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी कों सौंपा।

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी अपना समर्थन डॉक्टरों को दिया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पगरानी ने बताया कि इस बिल को लेकर चिकित्सकों का एक बड़ा वर्ग नाराज है और वह चाहता है कि इस कानून को वापस लिया जाये। राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद इस कानून का सबसे पहले विरोध इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने किया। वहीं आईएमए के पदाधिकारियों की माने तो इस इस बिल में निजी अस्पतालों और डॉक्टरों की अनदेखी की गई है। राजस्थान सरकार ने अपनी अव्यवहारिक सोच का परिचय देते हुए जो राइट टू हेल्थ के नाम से बिल पास किया है वो उनकी अक्षमता, लोकप्रसिद्धि व प्रख्याति पाने का एक कुत्सित प्रयास भर है। आईएमए बरेली राजस्थान सरकार द्वारा इस बिल का विरोध व भर्त्सना करता है व आवाहन करता है कि जल्द से जल्द इस बिल को वापस लिया जाए।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi