



बरेली। किसान एकता संघ ने टोल टैक्स वसूल करने को लेकर सेठ दामोदर पार्क में प्रदर्शन कर एसीएम को ज्ञापन सौंपा। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मंत्री रवि नागर नें कहा कि किसानों से बरेली से नैनीताल रोड तक टोल टैक्स की वसूली बंद व गन्ना मिल द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान शीघ्र किया जाए।

प्रदर्शन में किसानों नें चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अतिशीघ्र नहीं माना गया तो आंदोलन करेंगे। आगामी 5 अप्रैल को किसानों ने भोजीपुरा टोल प्लाजा पर पंचायत कराने का ऐलान किया है। साथ ही किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
