बरेली, देवरनियां। नशा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। तस्करी को ले जा रही अफीम के साथ महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से तीस हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल समेत कार को कब्ज़े में लिया हैं।

सीओ बहेडी डाक्टर तेजवीर सिंह के नेतृत्व मे थाना देवरनियां पुलिस नें वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से अफीम के साथ एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मोबाइल व तीस हजार रुपये के साथ 255 ग्राम अफीम भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी बिजनौर जिले के थाना बढापुर व दूसरा आरोपी सुखविन्द्रर सिंह, महिला आरोपी पूनम गुप्ता उत्तराखण्ड के जिला उधमसिंहनगर नगर के बताए जा रहें हैं। उनके कब्जे से बिक्री के तीस हजार रुपये, तीन मोबाइल को भी बरामद किया गया है।


गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार, एस एस आई महिपाल सिंह, एस आई मुनेन्द्र पाल, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इजहार, कांस्टेबल वीरपाल, उमेश भाटी, राहुल,सतेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका कौशिक, रीतू शामिल रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi