



पीड़ित किसान ने की डीएम व एसडीएम से शिकायत, दाखिल खारिज के नाम पर 2.20 लाख रुपये ले चुका है लेखपाल किसान से
चौमुहां, मथुरा। गांव अकबरपुर के एक किसान ने डीएम, एसडीएम व एंटी करप्शन टीम को भेजी शिकायत में गांव के निवर्तमान लेखपाल देवेंद्र गर्ग पर चार बैनामा के दाखिल खारिज कराने के बदले 2.20 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। लेखपाल द्वारा लिए गए रुपयों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव अकबरपुर निवासी कौशलेंद्र पुत्र अशोक ने डीएम को लिखे पत्र में शिकायत की है कि गांव के निवर्तमान लेखपाल देवेंद्र गर्ग से उन्होंने खेत का दाखिल खारिज कराने की बात की थी। तो लेखपाल ने उनसे चार बैनामा के दाखिल खारिज करने के बदले तीन लाख रुपये की मांगे थे। जिसके बदले उन्होंने 2.20 लाख रुपये लेखपाल को समय समय पर कई किस्त में दे दिए। इसमें 70 हजार रुपये लेते हुए लेखपाल का वीडियो भी उनके पास है। इसमें लेखपाल रुपये लेकर पेंट की जेब में रख रहा है तथा पूछ रहा है कि कितने रुपये हैं, जिसमें किसान कह रहा है कि 70 हैं। इसके अलावा किसान के पास बातचीत के कई ओडियो भी मौजूद हैं। पीड़ित किसान ने डीएम से जांच करा कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने व रुपये वापस दिलाने की मांग की है। पूर्व में भी लेखपाल पर रिश्वत लेने के कई बार आरोप लग चुके हैं। इससे पहले गांव अकबरपुर निवासी काव्या उर्फ कमलेश पत्नी सुरेश ने लेखपाल पर 48 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से लेखपाल की शिकायत की थी। जिसमें कि ग्राम पंचायत की जमीन को कॉलोनाइजर को बेचने तथा दाखिल खारिज कराने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इससे पूर्व चक मार्ग के चौड़ीकरण में रुपयों की मांग का भी लेखपाल का आडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में एसडीएम श्वेता सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
