अनूप जलोटा के भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

बरेली। भारतीय नव संवत्सर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुक्रवार रात धूमधाम से समापन हो गया। इसमें प्रख्यात गायक अनूप जलोटा ने भजन संध्या में भक्ति गीत सुनाकर अपना जलवा बिखेरा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अनूप जलोटा के भजन सुनने बरेली क्लब मेला पहुंचे। अनूप जलोटा ने भी श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
इस मेले में श्रद्धालुओं में भजन गायक अनूप जलोटा का क्रेज इस हद तक था कि उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ मच गई। पुलिसकर्मियों से लेकर व्यापारी, उद्यमी, नेता सब अनूप जलोटा के साथ सेल्फी लेने को बेताब दिखे। अनूप जलोटा ने देर रात अपना पसंदीदा गीत ‘ऐसी लागी लगन… मीरा हो गई मगन… वो तो गली-गली हरी गुण गाने लगी…’ सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘अक्षुतम केशवम कृष्ण दामोदरम.. नहाते नारायणम जानकी वल्लभम’… और ‘कौन कहता है भगवान आते नहीं, भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं…’ समेत अनेक भजन सुनाए। श्रद्धालु अनूप जलोटा के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi