7 मार्च को लाइसेंसी पिस्टल समेत लाखों की चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार

बरेली। 7 मार्च की रात को व्यापारी के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची।

घटना का खुलासा करते एसपी सिटी राहुल भाटी।

एसपी सिटी राहुल भाटी नें बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में थाना प्रेम नगर की अगुवाई में विशेष टीम गठित कर चोरी की घटना का पता लगाने की शुरुआत की गई। जिसमें पुलिस ने कुदेशिया अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमें पुलिस नें आरोपियों के पास से 3लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व दो लाख 4हज़ार रुपए नकद बरामद किए गए। वही पकड़े गए आरोपी थाना सुभाष नगर के पटेल बिहार करगैना निवासी अमन उर्फ़ विकास तों वही दूसरा आरोपी थाना सुभाष नगर के बीडीए कॉलोनी आर्यन पुत्र प्रमोद कुमार बताया जा रहा। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर 32 व 14 जिंदा कारतूस व 30 खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से सर्विस लायंस टीम के प्रभारी निरीक्षक रामगोपाल शर्मा,एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा, थाना प्रेम नगर के निरीक्षक मेहर सिंह, उप निरीक्षक सौरव यादव, कांस्टेबल राहुल और सोनू मौजूद रहे।
Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi