रातभर जलकुंभी में फंसी रही दो दिन की मासूम

गोद लेने के लिए कई दंपति पहुंचे थाने

बरेली। नवाबगंज के खटौआ गांव में दो दिन की मासूम को बेरहम माता पिता ने जिंदा तालाब में फेंक दिया। गांव वालों ने जब उसे देखा तो तालाब में घुसकर उसे निकाला। फिलहाल बच्ची की स्थिति एकदम ठीक है। जिला महिला अस्पताल में चेकअप के बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।

नवाबगंज के खटौआ गांव में गुरुवार सुबह करीब करीब नौ बजे एक व्यक्ति दो दिन की बच्ची को तालाब में फेंक गया। बच्ची का सिर तालाब में पड़ी जलकुंभी में फस गया और उसके पैर पानी के अंदर चले गए। जिसकी वजह से वह डूबने से बच गई, जलकुंभी में फंसी बच्ची चिल्ला रही थी। बच्ची को तालाब से निकाला

उसी बीच गांव के पूर्व प्रधान वहां से गुजरे तो उन्होंने बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने देखा तो मासूम जलकुंभी में फंसी रो रही थी। गांव वालों की मदद से बच्ची को तालाब से निकाला गया, उसे नहला, बच्ची की साफ सफाई कर गांव वालों ने ही साफ-सुथरे कपड़े पहनाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

गोद लेने के लिए कई दंपति पहुंचे थाने

कई नि:संतान दंपतियों ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा प्रकट की। पुलिस ने असमर्थता जताते हुए सभी से विधिक कार्रवाई करने की बात कही।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi