चोरी के शक में पीटकर हत्या, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी में चार लोगों ने की थी युवक की पिटाई, मौत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली। थाना शाही के गांव बिहारीपुर में चप्पल चोरी के शक में आरोपियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। युवक की मां और भाभी उसे छोड़ने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन हमलावरों को उस पर रहम नहीं आया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने अगले दिन दम तोड़ दिया। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, शाही थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर निवासी भूपाल ने बताया कि उसका भाई कृष्णपाल मंदबुद्धि है और गांव के ही मंदिर में जाकर सुबह-शाम साफ सफाई का काम करता था। सोमवार को रोजाना की तरह कृष्णपाल मंदिर में सफाई करने गया था आरोप है कि सफाई के दौरान किसी बच्चे की चप्पल गायब हो गई। परिवार के लोग मंदबुद्धि कृष्णपाल पर चप्पल का आरोप लगाने लगे और उसे बुरी तरह लाठी-डंडो से मारा पीटा।

भाई भूपाल ने बताया कि मारपीट में कृष्णपाल के काफी गुम चोटे आईं और वह चुपचाप घर में आकर लेट गया। रात में उसके करहारने की आवाज़ आई तब परिवार के लोगों ने उठ कर देखा। परिजन कुछ समझ पाते इतने में कृष्णपाल ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपी रूपचंद, कुंती देवी, अजय और राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कृष्णपाल की मौत से मां को लगा गहरा सदमा

बता दें कि कृष्णपाल की मौत से उसकी कमला देवी को गहरा सदमा लगा है। बताया जा रहा है कि कमला देवी के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। परिवार की माली हालात काफी कमजोर बताई जा रही है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi