



लखनऊ। आज़म खान के समर्थन में विधानसभा में शेरवानी पहन कर आए सपा विधायक।अपना विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीक़ा निकाला है सपा ने। सदन मे अखिलेश यादव, आशू मलिक,फहीम, जियाऊर रहमान बर्क,कमाल अख्तर,जाहिद बेग, नासिर क़ुरैशी, शेर वानी पहन कर पहुँचे ।
सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूदगी में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया । इसी बीच समाजवादी पार्टी सदस्यों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में अलग अंदाज में विरोध दर्ज कराया ।
जानकारी के अनुसार अखिलेश और समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पूर्व मंत्री आजम खान के समर्थन में शेरवानी पहनकर आना तय किया। यह सपा की तरफ से योगी सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध का तरीका बताया गया। हालांकि इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा गया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह रामपुर फैमिली के प्रति समर्थन जाहिर करने के लिए किया गया है।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता जाहिद बेग शेरवानी पहनकर साइकल चलाते हुए विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुर्ता, धोती, शेरवानी पहने लोगों ने ही हमें आजादी हासिल करने में मदद की है। मैं शेरवानी पहनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ के लिए गुलाब भी लेकर आया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं।
