



बरेली। नाथ नगरी के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना में जुटे रहे सभी नाथ भक्त। अलखनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर, बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर, बाबा बनखंडीनाथ मंदिर, श्री तपेश्वरनाथ मंदिर, श्रीमढ़ीनाथ मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा, और यह सिलसिला देर रात तक चला। भक्तों में प्रसाद बितरन हुआ। भक्तों ने भोले नाथ के जय कारे बोले और पूजा अर्चना की।
