



- मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता यादव का शनिवार को निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, वह फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं और चार दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने के बाद, उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया।
पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम मेदांता अस्पताल लाया गया। सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में देखने आए थे। साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं, जो उनसे 20 साल छोटी थीं। उनके बेटे का नाम प्रतीक यादव है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव उनकी बहू हैं।
