रामनगर। नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला को बचा लिया गया है। प्रथम दृष्टा सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी और बताया जा रहा है कि इस कार में कुल 10 लोग सवार थे। यह घटना सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है. शव बरामद हो चुके है।
एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में तीन पुरुष और छह महिलाओं की मौत हुई है। तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे, दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं। एसडीएम ने आगे कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पायेंगी। उपजिलाधिकारी चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आये है।
प्रत्यक्षदर्शी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने. जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें नौ लोगों की जान चली गयी।