



नई दिल्ली। भारत ने अपनी वयस्क आबादी के 90 फीसदी टीकाकरण की उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने रविवार को यह घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए रविवार को लिखा है। क्या असाधारण कारनामा है।
पीएम के साथ सबका साथ का मंत्र, सबका प्रयास, भारत अपनी 90% वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण प्राप्त करता है जाने के लिए रास्ता! हम एक साथ महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे! राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम 1,97,98,21,197 खुराकें दी जा चुकी हैं।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,135 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,18,564 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 पर पहुंच गई
सोमवार को सुबह 8 बजे आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,223 हो गई।
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,153 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 86,39,99,907 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। 3,32,978 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
दैनिक संक्रमण दर 4.85 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.74 प्रतिशत है। अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम 1,97,98,21,197 खुराकें दी जा चुकी हैं।
