



नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई। सुबह से उमसभरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ था। रविवार के दिन सुबह से ही कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला जारी था। आखिरकार दोपहर में बादल मेहरबान हुए और राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
दिल्ली के प्रगति मैदान और आईटीओ के आसपास खूब बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि वाहनों को फॉग लाइट और रेडलैंप जलाकर चलना पड़ा। हालांकि, बारिश होने पर गर्मी से राहत मिली, लेकिन इस दौरान बाइक सवारों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जहां बारिश से बचने की जगह मिली बाइक सवार वहीं खड़े हो गए और उन्हें बारिश से बचने के लिए काफी देर तक वहां पर रुकना पड़ा।
दिल्ली एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के आसमान में रविवार को सुबह से ही बादलों का डेरा था। आसमान में बादल होने के चलते सुबह से ही उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था। आखिरकार दोपहर में बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई।
हरियाणा में गोहना, गन्नौर, सोनीपत, लोहरू और पलवल के अलावा उत्तर प्रदेश में बड़ौत, बागपत, खेकरा, खुरजा, जत्तारी और राजस्थान में झुंनझुनूं, कोटपुतली, अल्वर, विराटनगर, राजगढ़, महावा आदि में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की गई है।
