



आजमगढ़ जाने के लिए शनिवार को बरेली पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां ने प्रदेश के हालात पर कटाक्ष कर कहा, इससे तो तानाशाही अच्छी होती है।
आरबी लाल,
बरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक, पूर्व मंत्री आजम खां ने शनिवार को बरेली में अपने अंदाज में योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि यूपी में आज जो हालात हैं, तानाशाही उससे अच्छी होती है।
बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आजमगढ़ के लिए रवाना हुए, उपचुनाव में प्रचार करेंगे
आजम खां शनिवार को दोपहर अपने गृह शहर रामपुर से आजमगढ़ जाने के लिए बरेली पहुंचे। वह अपने बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करने के लिए आजमगढ़ जाने के लिए यहां आए थे। बरेली एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए रवाना हुए, जहां से वह सड़क मार्ग से आजमगढ़ पहुंचेंगे।
जाहिर किया अपना दर्द
बरेली एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आजम खां ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हालात हैं, उससे तो तानाशाही अच्छी है। इसके लिए उन्होंने अपना उदाहरण दिया। बोले, मैंने, मेरी बीवी ने और मेरे बेटे ने शराब की दुकान लूटी, 16 हजार का गल्ला लूटा, मुर्गी चोरी की, बकरी चोरी की, ऐसे ऐसे फर्जी और झूठे मुकदमे लगाए गए हों, ऐसे हालात में समझा जा सकता है कि हुकूमत में क्या क्या हो रहा है।
अग्निपथ योजना पर पत्रकारों की ओर से मांगी गई प्रतिक्रिया में बोले, यह योजना कैसी है, यह सामने दिख तो रहा है, इसके विरोध से देश जल रहा है। पत्रकारों ने पूछा, क्या अग्निपथ योजना वापस ली जानी चाहिए, तो बोले, मेरे कहने से न तो यह शुरू की गई, न ही वापस ली जाएगी, फिर बोले, जो व्यक्ति तीन साल जेल में बिताने के बाद छूटकर आया हो, वह क्या कह सकता है।
