लखनऊ में कोरोना के 72 नए केस

लखनऊ। लखनऊ में गुरूवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चिनहट से 13, अलीगंज से 12, इंदिरानगर से 11, पुराना शहर से नौ , कैसरबाग से सात , सरोजनीनगर से पांच , तुरिया गंज से चार , गोसाईंगंज से तीन , एनके रोड से दो और गुडम्बा से एक कोरोना वायरस का मामला सामने आया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा, किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है, क्योंकि उनमें हल्के लक्षण प्राप्त हुए हैं। सभी मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि महामारी के खिलाफ लोग कम सावधानी बरत रहे है। लोगों को सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, क्योंकि रोकथाम उपचार से बेहतर है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi