नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए बरेली में धरना अब 19 जून को होगा, मौलाना तौकीर रजा ने किया ऐलान

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरेली में जुमे वाले दिन 17 जून को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के प्रमुख और दरगाह आला हजरत के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां ने अगले दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। अब उन्होंने यह प्रदर्शन इतवार 19 जून को करने का ऐलान किया है। उनके इस प्रदर्शन पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरेली में प्रदर्शन के ऐलान के बाद से सबकी निगाहें यहां लगी हुई हैं। कानपुर में बवाल के बाद से इस धरना प्रदर्शन के दौरान जुटने वाली भीड़ से कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन कई दिनों से सतर्क है। बरेली में धारा 144 लागू की जा चुकी है। पहले मौलाना तौकीर ने अपना धरना प्रदर्शन 10 जून को करने का ऐलान किया था लेकिन गंगा दशहरा को देखते हुए स्थगित करके 17 जून को करने का ऐलान कर दिया था लेकिन अब प्रशासन से वार्ता के बाद उन्होंने फिर से दो दिन के लिए धरने को स्थगित कर दिया है।

अब 19 जून को करेंगे धरना, बताई यह वजह
बुधवार शाम को शहर के सौदागरान में दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर बुलाई प्रेस वार्ता में मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया को जानकारी दी कि अब वह अपना धरना 19 जून को शहर के इस्लामियां कॉलेज के मैदान में करेंगे। मौलाना ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि बुधवार को उनकी प्रशासन से वार्ता हुई। इसमें प्रशासन की ओर से कहा गया कि जुमा के दिन के अलावा किसी और दिन कार्यक्रम आयोजित कर लें। इस पर सहमति जताते हुए उन्होंने इतवार 19 जून को कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि मौलाना तौकीर ने इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्‍चों को भी लाने का आह्वान किया था। इस ऐलान के बाद से बरेली जोन में पुलिस सतर्क हो गई थी, साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई थीं। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है।

बोले- नूपुर की गिरफ्तारी तक चुप नहीं बैठेंगे मुसलमान
मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हम अमन वाले हैं, अपने नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए जब तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, मुसलमान खामोश नहीं बैठेंगे। मौलाना तौकीर ने कहा कि अब 19 जून को दोपहर तीन बजे से शहर के इस्लामियां कॉलेज के मैदान में उनका धरना यौमे दुरूद के नाम से होगा। न कोई प्रदर्शन होगा, न नारेबाजी होगी, न जाम लगाया जाएगा और न ही सड़कों का घेराव किया जाएगा, बस शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन कर देश के अमन, चैन, भाईचारे के लिए दुआ की जाएगी और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
मौलाना तौकीर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से अपील करते है कि देश के वर्तमान हालात पर अपनी सोच को जाहिर करें। तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है। बुलडोजर चलाकर मुसलमानों को बर्बाद किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुकदमों और बुलडोजर से मुसलमानों को न डराया जा सकता है, न कुचला जा सकता है, मुसलमान इस देश का नागरिक हैं और उसे बराबरी का हक है।

प्रेसवार्ता में आईएमसी पदाधिकारी डॉ. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, साजिद सकलेनी, गोलू मिर्जा, फरहान रज़ा, नोमान रज़ा खान आदि मौजूद रहे।


Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi