दरोगा ने काटा चालान तो लाइनमैन ने पुलिस को सिखाया ऐसा सबक, चेक पोस्ट की काट दी बिजली

बरेली में पुलिस कर्मियों को बिजली विभाग के लाइनमैन के वाहन का चालान काटना महंगा पड़ गया। इससे गुस्साएं लाइनमैन ने पुलिस चेक पोस्ट की बिजली काट दी और पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी के बीच अंधेरे में रात गुजारना पड़ी।

आर बी लाल,

बरेली। पुलिस के दारोगा ने हेलमेट पहने बिना मोटर साइकिल चला रहे बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन का चालान काट दिया। लाइनमैन दारोगा से चालान न करने की गुहार भी लगाता रहा लेकिन दारोगा जी नहीं माने तो चालान कटाकर उस वक्त तो लाइनमैन चला गया लेकिन बाद में उसने पुलिस कर्मियों को ही ऐसा सबक सिखाया, जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे।

दरअसल, अपने वाहन का चालान होने के बाद लाइनमैन अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंच गया और चौकी की बिजली काट दी। इससे पुलिस चौकी अंधेरे में डूब गई। इसके बाद चौकी के सिपाही कनेक्शन जुड़वाने के प्रयास में लग गए।
यह वाक्या बरेली के आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है।

लाइनमैन भगवान स्वरूप लाइन में फाल्ट होने की सूचना पर हरदासपुर गांव में बिजली ठीक करने गया था। लौटते समय गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी पुलिस चौकी के पास दारोगा ने उसे रोक लिया और हेलमेट और बाइक के कागज नहीं होने पर चालान करने लगे तो लाइनमैन ने कहा कि तार टूटने के कारण जल्दबाजी में आना पड़ गया। इसके बावजूद दारोगा ने चालान कर दिया।

इससे नाराज लाइनमैन पुलिस चौकी पहुंच गया और वहां तैनात सिपाही को बताया कि चौकी में अवैध तरीके से बिजली आपूर्ति हो रही है। कनेक्शन कराए बिना खंभे से तार डालकर बिजली चलाई जा रही है। इसके बाद लाइनमैन अपने साथियों के साथ चौकी की लाइन कटकर तार भी साथ ले गए। वहीं, अवैध आपूर्ति होने के कारण दारोगा या अन्य पुलिसकर्मी विरोध नहीं कर सके।
चौकी की बिजली काटे जाने के बाद तो पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

जेई लक्ष्मीचंद्र से पुलिसकर्मियों ने कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया, मगर काल रिसीव नहीं हुई। मामला बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा लेकिन रात भर पुलिस कर्मियों को अंधेरे में ही रहना पड़ा।
बरेली में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह बात सामने आई है कि चेक पोस्ट का बिजली का कनेक्शन नहीं था।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi