



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक और आईएएस अफसर विजिलेंस कार्रवाई की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को लखनऊ में आईएएस अफसर रामविलास यादव की पुरनिया स्थित कोठी पर उत्तराखंड की विजलेंस टीम ने छापा मारा। लखनऊ में 02 जगहों के अलावा रामविलास यादव के यूपी के गाजीपुर व गाजियाबाद और उत्तराखंड के ठिकानों पर भी विजिलेंस ने एक साथ छापामार कार्रवाई की।
राजधानी में पूर्व में सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण और एडिशनल डायरेक्टर मंडी परिषद रह चुके रामविलास यादव वर्तमान में ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा की शिकायत पर विजलेंस उत्तराखंड ने रिपोर्ट दर्ज करके इस आईएएस अफसर के खिलाफ जांच शुरू की है।
विवादित आईएएस अफसर रामविलास यादव पर आय से अधिक सम्प्पति मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। देहरादून सहित यूपी के लखनऊ में दो जगह और गाजीपुर में विजिलेंस की एक साथ रेड एसपी विजिलेंस रेणु लोहानी के नेतृत्व में की गई है।
