



आरबी लाल,
बरेली। योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ वन और पर्यावरण मंत्री का ओहदा पाए डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे ने बेखौफ होकर होमगार्ड को जमकर पीटा और वर्दी भी फाड़ दी, लेकिन बरेली पुलिस ने अपनी खाकी पर हमला करने वाले पर काफी हद तक मेहरबानी बरती। पुलिस ने मंत्री के भतीजे का चालान शान्ति भंग में कर दिया, नतीजतन, उसे जमानत मिलने में आसानी हो गई।
बरेली शहर से विधायक और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार के सगे भतीजे अमित कुमार सक्सेना पुत्र अनिल कुमार पर आरोप है कि उसने पिछले दिनों अपने एक साथी अंकित अग्निहोत्री के साथ मिलकर शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर स्थित चाय की दुकान पर हनक दिखाने के लिए प्रेमनगर थाने कर होमगार्ड ओमेंद्र पाल सिंह से मारपीट की। उसे गिरगैरा कर पिता और उसकी वर्दी भी फाड़ दी।
दर्ज हुआ था मुकदमा
पीड़ित होमगार्ड ने वन मंत्री के भतीजे और उसके साथी अंकित के खिलाफ इज्जतनगर थाने में तहरीर दी थी लेकिन अपनी ही खाकी के अपमान के बाद भी पुलिस ने जो रिपोर्ट से वर्दी फाड़ने की बात हटाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
ऐसे बरती मंत्री के भतीजे पर मेहरबानी
वहीं मामला जब सुर्खियों में आया तब भी इज्जतनगर थाना पुलिस ने मंत्री के भतीजे पर मेहरबानी बनाए रखी। उसका चालान पुलिस ने शांति की धारा में कर दिया। नतीजतन, आसानी से जमानत मिल गई। इस पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने तर्क दिया कि चूंकि घटना के वक्त पीड़ित होमगार्ड की ड्यूटी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में थी और वह चाय पीने अपनी ड्यूटी क्षेत्र के पास स्थित जिस चाय की दुकान पर आया, वह इज्जतनगर थाना क्षेत्र का हिस्सा है इसलिए धारा बढ़ाने के लिए विधिक राय मांगी गई, तब तक आरोपी अमित कुमार का चालान शांति भंग में करके कोर्ट में पेश किया गया था।
वीडियो हुआ वायरल, अब बढ़ाई वर्दी फाड़ने की धारा
बता दें कि होमगार्ड से मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं, गुरुवार को विधायक के भतीजे का शांति भंग में चालान होने की सूचना के बाद पीड़ित होमगार्ड पुलिस अफसरों से मिला और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई तो शुक्रवार को इज्जतनगर थाना पुलिस ने मुकदमें में वर्दी फाड़ने की धारा भी बढ़ा दी। इससे मंत्री के भतीजे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, इस मामले में अभी मंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
