कर्ज का ब्याज चार गुना बताया तो बैंक की शाखा में सदमे से हो गई कर्जदार किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बुजुर्ग कर्जदार किसान की कर्ज का बम्पर ब्याज हो जाने की बात सुनकर बैंक की शाखा में ही सदमे से मौत हो गई। इस घटना से खलबली है।

-बेटी ने बैंक के स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को दी तहरीर
-मृतक किसान ने चार साल पहले पम्पसेट खरीदने के लिए लिया था 40 हजार रुपये का कर्ज।
-बेटी का आरोप, रिकवरी वालों की ओर से 40 हजार के कर्ज पर बताई गई ब्याज समेत 1.80 लाख रिकवरी
-एक दिन पहले बैंक की रिकवरी टीम ने घर जाकर कर्ज जमा करने के क्लियर धमकाया था

आरबी लाल,

बरेली। बैंक से महज 40 हजार रुपये कर्ज लेने का खामियाजा बरेली के एक बुजुर्ग किसान ने जान देकर भुगता है। कर्ज का भारी ब्याज होने के सदमे में उसकी मौत बैंक की ब्रांच में ही हो गई।
बरेली में भदपुरा ब्लॉक क्षेत्र के कुंवरपुर तुलसी पट्टी गांव निवासी मृतक 70 वर्षीय किसान फकीर चंद ने चार साल पहले वर्ष 2018 में सहकारी ग्राम विकास बैंक से 40 हजार रुपये का कर्ज लिया था। यह कर्ज फकीर चंद ने खेत में पानी भरने के लिए पम्पसेट लगाने के लिए लिया था लेकिन खेती में घाटा हो जाने की वजह से फकीर चंद कर्ज को जमा करने के लिए बैंक में किश्तें जमा नहीं कर पाया था। उसके बाद से बैंक की ओर से उस पर लगातार किश्तें जमा करने को कहा जाता रहा।

रिकवरी टीम पर धमकाने का आरोप
मृतक फकीर चंद की बेटी माया का आरोप है कि उसके पिता पर लगातार बैंक का कर्ज ब्याज सहित जल्द से जल्द जमा करने का दवाब डाला जा रहा था। माया के मुताबिक, बीते बुधवार को बैंक की रिकवरी टीम उसके घर आई थी और उन्हें तत्काल ब्याज सहित सारा कर्ज जमा करने को कहा। धमकाया भी कि अगर सारा पैसा तकाल जमा नहीं किया तो कार्रवाई होगी, जमीन की कुर्की भी की जा सकती है। इससे फकीर चंद दहशत में आ गए थे।

40 हजार के कर्ज पर ब्याज सहित 1.80 लाख रिकवरी बताई
बेटी माया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को उसके पिता फकीर चंद अपने कर्ज पर ब्याज की स्थिति जानने के लिए सहकारी ग्रामीण बैंक में पहुंचे तो वहां पर बताया गया कि उनकी ओर से लिया गया 40 हजार का कर्ज अब तक ब्याज सहित बढ़कर 1.80 लाख हो गया है। अगर वह फौरन कर्ज की अदायगी करते हैं तो यथासम्भव छूट मिल जाएगी, वरना पूरी रकम भरनी होगी। आरोप है कि कर्ज की चार गुना से भी ज्यादा रकम सुनते ही फकीर चंद सदमे में आ गए और बैंक के अंदर ही गश खाकर फिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बेटी ने दी बैंक स्टाफ के खिलाफ तहरीर
किसान फकीर चंद की मौत के लिए बैंक के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए उनकी बेटी माया ने थाने में तहरीर दी है। वहीं, संबंधित बैंक के स्टाफ आफीसर ने धमकाने के आरोप को गलत बताया। बता दें कि मृतक किसान फकीर चंद के तीन बेटियां हैं। दो बेटियां उनके ही घर रहती हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi