राजेन्द्र नगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता ने कराया नामांकन

नई दिल्ली। कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता ने राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को रिटनिर्ंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कराया । इस सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट पडेंगे। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेमलता की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की। प्रेमलता पहले पार्षद रह चुकी हैं।

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई। इस सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख छह जून है तथा 23 जून को मतदान होगा। मतों की गणना 26 जून को होगी। कांग्रेस ने दिल्ली के साथ ही त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। अगरतला विधानसभा सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन और टाउन बोर्डोवली से आशीष कुमार साहा को उम्मीदवार बनाया गया है।

बर्मन और साहा कुछ महीने पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। आशीष कुमार साहा का मुकाबला मुख्यमंत्री माणिक साहा से है जो फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं और इस उपचुनाव के माध्यम से विधानसभा पहुंचने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इन दोनों सीटों पर 23 जून को मतदान होना है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi