बिजली ट्रिपिंग पर विभाग गंभीर

  • शाम 6:00 से रात 12:00 बजे तक एक्सईन और जेई करेंगे लाइनों की मॉनिटरिंग, आदेश लागू

बरेली। प्रदेश भर में अचानक लाइनों की ट्रिपिंग, मौसम खराबी से व्यवस्था अस्त-व्यस्त होने और अन्य कारणों से सप्लाई में आ रही बाधाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग ने संबंधित एक्सईन, एसडीओ, जेई आदि अपने क्षेत्रों में शाम छह बजे से रात 12 बजे तक लाइनों की देखभाल करेंगे। किसी तरह का फाल्ट होने पर तत्काल दूर कराएंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

लाइन फाल्ट और घंटो सप्लाई ठप होने से विभाग में शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों विधानसभा सत्र में सप्लाई गुल हो गई, इसकी गाज पारेषण अफसरों पर गिरी थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग ने सभी जिलों में नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। गुरुवार से लागू व्यवस्था में अब संबंधित एक्सईएन, एसडीओ और जेई ज्यादा फाल्ट वाले इलाकोंमें मॉनिटरिंग करेंगे। जिन इलाकों में अधिक लोड हो उस पर खास निगरानी रखेंगे। किसी तरह का कोई फाल्ट होने पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था अथवा उसे दूर करने को कहा गया है।

बिजली कनेक्शन ना मिलने पर एसई शहर कार्यालय में महिला ने किया हंगामा

शहर में तमाम लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। कुछ कार्यालयों में आवेदक जानबूझकर आपत्ति लगाकर लौटा दिया जाता है। इसी तरह का एक मामला नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम से संबंधित अधीक्षण अभियंता शहर कार्यालय पहुंचा।

बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर गुरुवार शाम एक फरियादी महिला ने अधीक्षण अभियंता शहर कार्यालय में पहुंच कर हंगामा कर दिया। स्थिति यह हो गई कि उसने कपड़े फाड़ने की कोशिश की। शोर-शराबा सुन कार्यालय स्टाफ अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल के कमरे में पहुंच गए। तब महिला ने कपड़े फाड़ने का इरादा छोड़ दिया, लेकिन उसके साथ आए व्यक्ति ने अपने कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि काफी समय से बिजली कनेक्शन लेने के लिए संबंधित कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिंघल ने तुरंत संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहा तब कहीं मामला शांत हुआ।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 1
Total Users : 717291
Total views : 963931