



नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। अखिलेश यादव खुद उनसे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में मिलने पहुंचे, जहां वह भर्ती हैं। ढाई घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात चली। इस बैठक में बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। हालांकि खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इस मुलाकात कराने के पीछे कपिल सिब्बल का हाथ माना जा रहा है।
इस दौरान अखिलेश यादव ने मुलाकात की तस्वीर को डालकर कहा कि, हम सबकी दुआ है कि आजम साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों। वहीं पार्टी ने भी तस्वीरों को डालकर कहा कि अखिलेश यादव ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर जाना वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आजम खान साहब का स्वास्थ्य जाना।
आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद से ही अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी, जिसके बाद लगातार अखिलेश यादव पर दबाव बढ़ रहा था, क्योंकि पिछले काफी दिनों से आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी, इसलिए दोनों की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
