आपत्तिजनक हालत में देखा तो शादीशुदा बेटी ने ही प्रेमी संग पिता की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरतअंगेज मामले का खुलासा हुआ है। शादीशुदा एक बेटी अपनी ससुराल में अपने प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी, अचानक पहुंचे उसके पिता ने उसे इस हालत में देख लिया तो बेटी ने प्रेमी संग अपने ही पिता को मार डाला।

आरबी लाल, बरेली
बरेली के महेंद्र सिंह की मौत का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी हत्या हुई थी और यह हत्या किसी और ने नहीं, उनकी ही अपनी बेटी ने, अपने ही प्रेमी के संग मिलकर की। पुलिस ने हत्यारोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने दोनों के जेल भेज दिया।

बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था
घटना का खुलासा करते हुए बरेली की मीरगंज थाना पुलिस ने बताया कि दियोसास गांव में रहने वाले महेंद्र सिंह 21 मई को सिरौधी अंगदपुर गांव में अपनी बेटी की ससुराल गए थे। इस बीच उन्होंने रात को अपनी बेटी को उसके प्रेमी राजेश गंगवार के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसका महेंद्र सिंह ने विरोध किया। पुलिस के अनुसार, जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अपना राज छुपाने के लिए उनकी बेटी और उसके प्रेमी राजेश गंगवार ने महेंद्र सिंह को काफी पीटा गला दबाकर मार डाला।

हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक के साथ सड़क किनारे फेंका
मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर संदीप त्यागी के अनुसार, मृतक महेंद्र सिंह का शव बाइक के साथ करमपुर गांव के निकट सड़क किनारे पाया गया था, इसलिए उनकी मौत को हादसा माना जा रहा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई तो इस प्रकरण की बारीकी से पड़ताल की गई। दरअसल, मृतक की बेटी और उसके प्रेमी ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को ले जाकर बाइक के साथ सड़क किनारे फेंक दिया था।

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
मीरगंज इंस्पेक्टर संदीप त्यागी ने बताया कि पड़ताल के दौरान मृतक की बेटी और उसके प्रेमी की कॉल डिटेल निकली गई तो पता लगा कि दोनों में रोजाना तो काफी देर बात होती ही थी, घटना वाले दिन और रात को भी काफी देर बात हुई। इसके बाद दोनों स कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने सच उगलते हुए अपना गुनाह कुबूल कर लिया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi