



टेलीग्राम संवाद
बरेली।अटल सभागार रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में एक राष्ट्र एक चुनाव प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी कार्यक्रम किया गया। जिसमें सेंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन ने कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल माध्यम से मुख्य अतिथि सुनील बंसल को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।

चैम्बर अध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि हमारी संस्था “एक राष्ट्र एक चुनाव” के प्रस्ताव पर अपना समर्थन व्यक करना चाहता है। वर्तमान मे देश में अलग अलग समय पर होने वाले चुनावो से ना केवल अर्थिक व्यय बढता है, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी पर भी अत्याधिक दबाब पडता है । साथ ही, बार बार आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य भी बाधित होते हैं।
चैम्बर सचिव अल्पित अग्रवाल ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” अवधारणा से ना केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि देश में राजनीतिक स्थिरता भी आएगी। इससे सरकारे अपने कार्य काल के दौरान विकास कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेगी और आम जनता को बार बार चुनावी माहौल का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त लोकतंत्र भावना और शासन व्यवस्था को भी मजबूरी मिलेगी जिससे देश के विकास में योगदान मिलेगा।
इस कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष राजीव सिंघल, पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सचिव अल्पित अग्रवाल, अनुपम कपूर, नीरज गोयल आदि ने भाग लिया।

