पटाखा गोदाम में लगीआग, चौकीदार झुलसा

फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल से पाया काबू

टेलीग्राम संवाद
फरीदपुर, (बरेली)। लखनऊ-शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात फरीदपुर के हरियाली बाजार के पास स्थित अंबे पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। रात करीब 1:30 बजे अचानक गोदाम में धमाकों के साथ आग भड़क उठी। सुतली बम और आतिशबाजी के तेज धमाकों से इलाका दहल गया।विस्फोट इतने जोरदार थे कि गोदाम की दीवारें चटक गईं और ईंटें दूर तक जाकर गिरीं। धमाकों के बीच मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। फरीदपुर और बरेली फायर स्टेशन से बुलाई गई पांच गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम में तैनात चौकीदार अमित ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों की चपेट में आकर वह झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अमित को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पेड़ भी झुलसे, हाईवे पर दिखी लपटें

आग इतनी भीषण थी कि हाईवे किनारे पेड़ भी जल उठे। लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। दमकलकर्मियों ने लगातार पानी की बौछार कर आग को फैलने से रोका। गोदाम के मालिक अमरीश अग्रवाल ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी थी, वहां केवल कागज और अन्य सामान रखा था, आतिशबाजी नहीं थी। आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है।फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में भारी मात्रा में आतिशबाजी रखी जाती थी।


अंबे पटाखा गोदाम के मालिक अमरीश अग्रवाल के पास पटाखों के भंडारण के लिए मैगजीन बनाने की परमिशन है जो सुरक्षित बच गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

– चंद्र मोहन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी