यूपी बजट से बरेली महानगर में विकास रफ्तार होगी तेज: धर्मपाल सिंह

मार्च से हाईवे पर आवारा पशुओं को पहनाई जाएगी रेडियम बेल्ट

आर.बी. लाल

टेलीग्राम संवाद, बरेली।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया इस बार 8.08 लाख करोड़ रुपये सबसे बड़ा बजट पेश हुआ है। बजट में किसानों, नौजवानों, महिलाओं और गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरकार ने वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था लक्ष्य पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर फोकस किया है।

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया रविवार शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न केवल मिट्टी की सेहत सुधरेगी, बल्कि पशुओं और लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। सरकार ने गौवंश संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया है। इसके लिए 2000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पालतू और छुट्टा गौवंश की पहचान के लिए ईयर टैगिंग अभियान को तेज किया जाएगा।

राज्य में निराश्रित गौवंश और आम नागरिकों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए मार्च से हाईवे पर घूमने वाले पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी। पहले इसे हाईवे और मुख्य सड़कों पर लागू किया जाएगा फिर अन्य क्षेत्रों में इसे विस्तारित किया जाएगा।

उन्होंने बताया बजट में धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा दिया गया है। श्री बांके बिहारी मंदिर, मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर, नैमिषारण्य और चित्रकूट में पर्यटन सुविधा विकास हेतु करोड़ों रुपये प्रावधान किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, वहीं मेधावी छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी योजना तहत 400 करोड़ रुपये व्यवस्था है।

बरेली महानगर में आदर्श स्मार्ट नगर निकाय योजना तहत विकास की नई रफ्तार मिलेगी। बजट से स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और बुनियादी सुविधा विकास को मजबूती मिलेगी।