



- छह महीने से बरेली परिक्षेत्र बना नंबर-1
- पीलीभीत जनपद और 87 थानों ने किया शानदार प्रदर्शन, खराब प्रदर्शन वाले थानों पर होगी कार्यवाही
टेलीग्राम संवाद
बरेली। जनशिकायत गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण में बरेली परिक्षेत्र ने एक बार फिर बाजी मारी है। शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) में जनवरी 2025 की रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
यह पहली बार नहीं है, बल्कि बरेली परिक्षेत्र लगातार छह महीनों (अगस्त 2024 से जनवरी 2025 तक) से प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इस बार पीलीभीत जनपद ने भी शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि परिक्षेत्र के 87 थानों ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान पाया है।
इन थानों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन:
जनपद बरेली के 29 थाने, जनपद शाहजहांपुर के 23 थाने, जनपद बदायूं के 19 थाने और जनपद पीलीभीत के 16 थाने IGRS मासिक रैंकिंग में अव्वल रहे।
इसके अलावा, 38 थानों ने लगातार छह महीने से प्रदेश में टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है। इनमें बरेली के 14, बदायूं के 4, शाहजहांपुर के 13 और पीलीभीत के 7 थाने शामिल हैं।
खराब प्रदर्शन करने वाले थाने निशाने पर:
जहां एक ओर कई थानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं कुछ थाने IGRS रैंकिंग में पिछड़ गए। बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा, उझानी, उघैती और पीलीभीत के थाना दियोरिया कला का प्रदर्शन खराब रहा। इन थाना अधिकारियों/कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्यवाही निर्देश दिए गए हैं।
पुरस्कार और सम्मान:
पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र डा. राकेश सिंह ने बताया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बरेली परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मी उप निरीक्षक शालू रानी, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार और आरक्षी सलिल सक्सेना को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने बताया परिक्षेत्रीय जनपदों और थानों में कार्यरत IGRS कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खराब प्रदर्शन करने वाले थानों की समीक्षा होगी।

