शकुंतला देवी मेमोरियल प्राइजमनी टी-20 लीग:क्रिकेट का रोमांच 23 जनवरी से शुरू

टेलीग्राम संवाद

बरेली । पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि. द्वारा आयोजित छठी बरेली प्रीमियर प्राइजमनी टी-20 लीग 23 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट शकुंतला देवी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, और इसका आयोजन निशांत पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम, डोहरा रोड पर किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष सुनील सक्सेना और सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें मुरादाबाद, हरियाणा, दिल्ली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली की स्थानीय टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी।

प्राइजमनी और पुरस्कार

इस टूर्नामेंट का आकर्षण इसकी प्राइजमनी है। विजेता टीम को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, हर मैच में मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

आईपीएल और रणजी खिलाड़ियों की मौजूदगी
आयोजन समिति ने बताया कि इस टूर्नामेंट से कई युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। पिछले टूर्नामेंटों में समीर रिज़वी, जिन्हें आईपीएल-2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा, और आर्यन जुयाल, शिवम शर्मा, शिवा सिंह, अनूप अहलावत जैसे खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। इसके अलावा, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ और रणजी स्तर के कई खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं।

खेल प्रतिभाओं को निखारने का मंच

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान और मंच देना है। आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों को कलर किट आयोजन समिति की ओर से दी जाएगी।

शुभारंभ और समापन

टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 जनवरी को सुबह 9 बजे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री जगप्रवेश जी करेंगे। समापन समारोह में 30 जनवरी को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) श्री रमित शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार मौर्य होंगे।

वार्ता में मौजूद:

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, संजय सक्सेना, ओपी कोहली, विवेक मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग।

क्लब की प्रतिबद्धता

क्लब ने इस टूर्नामेंट को बरेली क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध किया है और अपने प्रयासों से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई है।