महाकुम्भ में पीएसी जवानों ने ट्रेन के नीचे आई मेडिकल छात्रा बचाई

पुलिस महानिदेशक पीएसी और प्रभारी पुलिस आईजी पीएसी पूर्वी जोन करेंगे सम्मानित

दिनेश कुमार सिंह

टेलीग्राम संवाद,कुम्भनगर। महाकुम्भ में जीआरपी ड्यूटी में तैनात पीएसी जवानों ने ट्रेन के नीचे आई एक मेडिकल छात्रा की जान बचा ली। ट्रेन पर चढ़ते समय अचानक पैर फिसल जाने की वजह से ये घटना हो गई। जिस वजह से छात्रा ट्रेन नीचे आई थी।
पुलिस महानिदेशक पीएसी और प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन ने पीएसी के जवानों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है।
आरक्षी गौरव यादव और आरक्षी रोहित कुमार यादव 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में महाकुम्भ मद्देनजर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 9 पर तैनाती थे। कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी से रविवार सुबह 06 बजे लखनऊ तक चलने वाली शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को कु. मैजबीन बानो पुत्री रिजवान अहमद निवासी गंगानगर, वाराणसी ने पकड़ने की कोशिश की। तभी अचानक ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गाड़ी के नीचे आ गई।
तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवान गौरव व रोहित ने छात्रा को चलती ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला, जिससे छात्रा की जान बच पाई। छात्रा वाराणसी में ही मेडिकल पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता प्रत्यक्षदर्शी रिजवान अहमद ने छात्रा की जान बचाने के लिए पीएसी जवानों का आभार व्यक्त किया।
पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत कुमार पांडे व प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।