



कड़ी निगरानी और दो पाली में हुई परीक्षा, 3824 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे
जगह-जगह लग जाम, रेलवे और बस स्टेशन पर भी अफरा तफरी रही
आरके सिंह
टेलीग्राम संवाद, बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 बरेली में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दो पालियों में 35 केंद्रों पर परीक्षा हुई। एक चौथाई से अधिक परीक्षार्थी नदारद रहे। परीक्षा केंद्रों पर एटीएम सिटी सौरभ दुबे और एसपी सिटी मानुष पारेख आदि अफसरों ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 35 परीक्षा केंद्रों पर 15648 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन प्रथम पाली में 5921 और दूसरी पाली में 5893 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने आए। जबकि 3825 ने परीक्षा छोड़ दी।उन्होंने बताया रविवार में उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 में परीक्षा संपन्न हेतु 35 सेक्टर में मजिस्ट्रेट और 35 स्टैटिसटिक्स मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। उनके साथ पुलिस राजपत्रित अधिकारी लगाये गये थे। परीक्षा में ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी ने परीक्षा सकुशल और नकल विहीन सम्पन्न कराया।

किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा दौरान बिशप मंडल इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज तथा रोहिलखंड विश्वविद्यालय पहुंच कर जायजा लिया।
निरीक्षण दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित होती पायी गयी। परीक्षा केंद्र पर बनाये गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि माध्यम से परीक्षा कक्षों का भी जायजा लिया गया। कैमरे संचालित पाए गए।

सर्द मौसम में परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर चेकिंग के लिए खड़ी टीमें हर अभ्यर्थी की सघन तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश दे रही थीं। सख्ती यहां तक थी कि महिला अभ्यर्थियों को आभूषण पहनकर भी केंद्र में प्रवेश करने की मनाही थी।

कई जगह लगा जाम
पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी और उनके अभिभावक बड़ी तादाद में बरेली नगर पहुंचे थे। जिससे जगह-जगह जाम जैसी स्थिति हो गई। शाम लौटते समय रेलवे और बस स्टेशन पर यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।

उतरवा दी जैकेट
प्रत्येक केंद्र पर महिला पुलिस भी तैनात की गई थी। बहुत से अभ्यर्थियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि इतनी ठंड में भी जैकेट तक उतरवाई जा रही है, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। इलेक्ट्रिक गैजेट ले जाना भी प्रतिबंधित था। प्रत्येक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ ही एक पहचान पत्र भी देखा जा रहा था ताकि यह पता चल सके कि वह वास्तविक अभ्यर्थी है। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक सभी अभ्यर्थियों की चेकिंग बाद परीक्षा केंद्र गेट बंद कर दिए थे।

अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे ने बताया है जनपद बरेली में 35 परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024 सकुशल संपन्न हुई।परीक्षा में कुल 15648 में से 11824 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। यानी एक चौथाई से अधिक परीक्षार्थी गायब रहे।


