



टेलीग्राम संवाद
बरेली। रविवार शाम आईआईए बरेली चैप्टर कार्यकारिणी समिति बैठक में यूथ सेल शुरू किया गया। सेल से अभी 15 नये सदस्य जोड़े गए हैं। यूथ सेल अध्यक्ष धंनजय विक्रम सिंह ने बताया कि हमारा टारगेट 2 माह में 50 सदस्य बनाने का है। इसमें इण्डस्ट्रीज चलाने वाले उद्यमी परिवार से कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम है वह इस सेल का सदस्य बन सकता है। इस सेल में नये उद्यमियों की गुणवत्ता व उद्यमी क्षमता बढ़ाने के लिये अलग- अलग सेमीनार और बैठक की जायेगी। इसके साथ कई अहम फैसले किये। बताया गया कि आईआईए भारत बिल्ड एक्सपो मार्च में लगने वाला है। एक्सपो में 30 से 40 स्टाल लगाने का प्रण लिया।
चेयरमैन मयूर धीरवानी अध्यक्षता में होटल ओबरॉय आनन्द में बैठक सम्पन्न हुई। चैप्टर चेयरमैन ने सदस्यों का स्वागत किया। संचालन चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने किया।

मौजूद रहे
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सलिल बंसल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, डिवीजनल चेयरमैन विमल रिवाड़ी, डिवीजनल सेक्रेट्री मनोज पंजाबी, एसके सिंह, मनोहर लाल धीरवानी, तनुज भसीन, डा. मनीष शर्मा, राकेश धीरवानी, धनंजय विक्रम सिंह, आदित्य मूर्ति, सुनीत मूना आदि मौजूद रहे।

