पीलीभीत मेला संस्कृति और सभ्यता का केंद्र बिंदु बने: आस्था

चेयरमैन ने शीतकालीन मेला का किया उदघाटन

टेलीग्राम संवाद

पीलीभीत। शीतकाल में आयोजित कार्तिक मेला का उदघाटन नगर पालिका चेयरमैन डाक्टर आस्था अग्रवाल ने फीता काटकर किया। चेयरमैन ने पूरे मेले में घूम कर दूर-दूर से आये दुकानदारों से परिचय लिया तथा उनकी दुकानों में रखी वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद चेयरमैन ने कहा हर वर्ष लगने वाला मेला यह भारतीय संस्कृति और जिले की सभ्यता का केन्द्र बिन्दु बने।

अध्यक्ष ने सभी दुकानदारों का भी हौसला बढाया तथा मेले के संयोजक मोहित गुप्ता का भी धन्यबाद दिया कि वह हर साल पीलीभीत वासियों को वह दुर्लभ वस्तुऐ उपलब्ध करा देते है। पीलीभीत वासियों को दुर्लभ बस्तुऐ प्राप्त करने के लिए काफी इंतजार करना पडता है। मेला संयोजक मोहित गुप्ता से बात करने पर उन्होने बताया कि हम मेले में खरीदारी के साथ साथ मनोरंजन का भी काफी ध्यान रखते है जिससे कि यह मेला पीलीभीत के मेले में अपनी पहचान रख सके। इसलिए वह लुधियाना के लेडिस कपडे, राजस्थान का अचार, कशमीर के ड्राई फ्रूटस, देसी व असरदार दवाईयां, एवं यूनिट आइटम जो कि पीलीभीत में मिलना मुशिकल होते है उनका संग्रह कर दुकानदारों को बुलाते है जो कि पूरे एक माह यहां पर रहकर उचित मूल्यों पर लोगों को दुर्लभ वस्तुऐ उपलब्ध कराते है। उन्होने पीलीभीत की जनता से अपील की वह अपने अपने परिवार के साथ आये और दुर्लभ बस्तुओं की खरीदारी कर अपना और अपने परिवार का मनोरंजन करें।