



बरेली में प्लाट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में फायरिंग
आर बी लाल
टेलीग्रामसंवाद,बरेली। बरेली शहर में शनिवार सुबह अचानक हाईवे पर ताबड़तोड़ दो पक्षों में फायरिंग होने लगी। खुलेआम हो रही फायरिंग से लोगों में फैल गई। बाद में पता चला कि कीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए दो घुटों में विवाद है। सड़क पर खुलेआम फिल्मी स्टाइल में हो रही फायरिंग से जिले भर में दहशत जैसा माहौल हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सख्त कार्रवाई होगी।


शनिवार सुबह एक प्लाट पर कब्जे को लेकर बीच सड़क पर गोलियां तड़तड़ाने लगीं। काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। दहशत बीच हाईवे पर राहगीर पीछे लौट गए। पीलीभीत बाईपास स्थित हुई घटना में शामिल बिल्डर गुर्गों ने प्लॉट में खड़ी दो जेसीबी फूंक डालीं। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। गुंडो के हौसले इतने बुलंद थे कि एक कार से दूसरों को कुचलना का प्रयास किया। पुलिस पहुंचने तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

घटनाक्रम पीलीभीत-बाईपास रोड स्थित बजरंग ढाबे पास हुआ है। बताते हैं कि बिल्डर राजीव राणा गुर्गों ने एक प्लाट पर कब्जे को लेकर सुबह-सुबह जमकर उत्पात मचाया। ढाबे के पास हाईवे पर जमकर गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के गुर्गे एक-दूसरे पर बंदकू और पिस्टल से फायरिंग करते रहे। इस गैंगवार के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी होते देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में छत पर टहल रहे एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही दोनों पक्षों के गुर्गे घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना ने बरेली में जमीनों पर अवैध कब्जे, गैंगवार और गुंडे-माफियाओं के बुलंद हौसलों की पुष्टि कर दी है। बरेली में जमीन-प्लॉट, मकानों पर अवैध कब्जों को लेकर अक्सर गोलीबारी-मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं।

गत वर्ष लैंड माफियाओं के विरुद्ध बरेली में बड़ी कार्रवाई के बाद अब इस घटना ने पुलिस और प्रशासन के सामने नई चुनौती पैदा कर दी है। खास बात ये है कि यह घटना उस वक्त सामने आई है जब बरेली रेंज के एडीजी बदल गए हैं। रमित शर्मा यहां के नए एडीजी बने हैं। और इससे पहले बरेली में बिल्डर की गैंगवार सामने आ गई। माना जा रहा है कि पुलिस इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है, क्योंकि इस वारदात ने सीधे तौर पर शहर के कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता सिंह चौहान ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदर्भित प्रकरण में जांच से पाया गया कि आदित्य उपाध्याय पुत्र स्व० श्री राम बाबू शर्मा निवासी ग्राम लालपुर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली की पीलीभीत बाईपास रोड बजरंग ढ़ाबे के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स नाम से मार्बल्स दुकान है। शनिवार सुबह विपक्षीगण राजीव राणा, उसका पुत्र नाम अज्ञात, केपी यादव अपने 40-50 अज्ञात लोग व 02 जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्यय दुकान पर आये, तोड़फोड़ करने लगे। उक्त घटना में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गयी है।
पुलिस ने जारी ब्यान में कहा है कि जेसीबी में आग लगा दी गयी। सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। मौके से आदित्य उपाध्याय, उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को उनकी गन एसबीबीएल 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। द्वितीय पक्ष की फॉर्च्यूनर कार कब्जे में लिया गया है। प्रकरण थाना इज्जतनगर, बरेली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु दबिश दी जा रही है।
