बरेली में खुला नारायण ई- टेक्नो स्कूल, हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। नारायण ई-टेक्नो स्कूल शाखा अब बरेली में भी खुल गई है। देश भर में इसकी 800 से ज्यादा शाखाएं हैं। प्रबंधन ने शनिवार दोपहर ओरियंटेशन कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि महापौर डा. उमेश गौतम रहे। इस मौके पर प्रमुख उद्यमी प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहे।

नारायण ई-टेक्नो स्कूल उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार, प्रधानाचार्य भावना कौशिक, एजीएम हर्षित शर्मा और हैदराबाद से आई टीम ने स्कूल में होने वाली पढ़ाई और प्रवेश आदि संबंधी जानकारी दी। नारायण स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 7 तक प्रवेश किए जा रहे हैं। जिसमें बच्चों को पढ़ाई संग आईआईटी जेईई और नीट तैयारी कराई जाएगी।

मुख्य अतिथि महापौर डा. उमेश गौतम,प्रमुख उद्यमी प्रवीण खंडेलवाल,नारायण ई-टेक्नो स्कूल उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार, प्रधानाचार्य भावना कौशिक, एजीएम हर्षित शर्मा

पढ़ाई संग प्रतियोगिता तैयारी

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad