



माधोबाड़ी रामायण मंदिर में खुला सेवा सेंटर, गरीबों का होगा इलाज
विशेष संवाददाता
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। लेडीज सर्कल इंडिया व खंडेलवाल वैश्य समिति ने संयुक्त रूप से फिजियोथैरेपी धर्मार्थ सेवा सेंटर शुरू किया है। माधोबाड़ी स्थित रामायण मंदिर परिसर शुरू हुए सेंटर पर गरीबों की सेवा होगी।
मंगलवार दोपहर माधोवाड़ी स्थित रामायण मंदिर परिसर में संगठन द्वारा फिजियोथैरेपी धर्मार्थ सेवा सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि सेंटर पर नस व जोड़ संबंधी मरीज को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में लेडीज सर्कल इंडिया से सीआर पलक खंडेलवाल, अपूर्व गुप्ता, अपूर्व अग्रवाल व खंडेलवाल वैश्य समिति से दिलीप खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, विनय खंडेलवाल, प्रदीप खंडेलवाल व घनश्याम मोदी आदि मौजूद रहे।
अपॉइंटमेंट को संपर्क करें
फिजियोथैरेपी धर्मार्थ सेवा सेंटर पर संबंधित गरीब मरीज इलाज कराने हेतु पहले से ही फोन पर संपर्क कर समय प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फोन नंबर 81266 31118 पर संपर्क कर समय ले सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे फिजियोथैरेपी सेंटर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। आयोजकों ने बताया कि सेंटर पर हर दिन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
