लेडीज सर्कल इंडिया ने शुरु किया फिजियोथैरेपी सेंटर

माधोबाड़ी रामायण मंदिर में खुला सेवा सेंटर, गरीबों का होगा इलाज

विशेष संवाददाता

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। लेडीज सर्कल इंडिया व खंडेलवाल वैश्य समिति ने संयुक्त रूप से फिजियोथैरेपी धर्मार्थ सेवा सेंटर शुरू किया है। माधोबाड़ी स्थित रामायण मंदिर परिसर शुरू हुए सेंटर पर गरीबों की सेवा होगी।

मंगलवार दोपहर माधोवाड़ी स्थित रामायण मंदिर परिसर में संगठन द्वारा फिजियोथैरेपी धर्मार्थ सेवा सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि सेंटर पर नस व जोड़ संबंधी मरीज को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में लेडीज सर्कल इंडिया से सीआर पलक खंडेलवाल, अपूर्व गुप्ता, अपूर्व अग्रवाल व खंडेलवाल वैश्य समिति से दिलीप खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, विनय खंडेलवाल, प्रदीप खंडेलवाल व घनश्याम मोदी आदि मौजूद रहे।

अपॉइंटमेंट को संपर्क करें

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad