इफको गुणवत्तापरक उर्वरक किसानों तक पहुंचे: अवस्थी

प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी पहुंचे, संयंत्र में किया भ्रमण, परखी उर्वरक गुणवत्ता

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। प्रबंध निदेशक इफको डॉ. उदय शंकर अवस्थी आंवला संयंत्र पहुंचे गये और निरीक्षण किया। अग्नि व संरक्षा विभाग में प्रबंध निदेशक अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

प्रबंध निदेशक अवस्थी ने बुधवार सुबह यूरिया 1, अमोनिया 1 नियंत्रण कक्ष, फिर यूरिया 2, अमोनिया 2 नियंत्रण कक्ष में उर्वरक की गुणवत्ता परखी। प्रबंध निदेशक ने तकनीकी जानकारी का जायजा लिया। उन्होंने इफको गुणवत्ता परक उर्वरक किसानों तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किये।


पावर प्लांट संयंत्र रखरखाव और प्रबंधन को देखकर काफी अच्छा लगा। संयंत्र ध्वनि हमें बताती कि उनके प्रति हमारा बर्ताव कैसा है, इसलिए सदैव सतर्क रहें और सजग रहे। आँवला इकाई पावर प्लांट में रखरखाव और प्रबंधन काफी सराहनीय है। उत्पाद प्रचलन संयंत्र में जाकर उर्वरक गुणवत्ता परखी।

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को समय से गुणवत्ता परक उर्वरक बोरा पहुंचे, इसके लिए निर्देश दिए इफको कर्मी और श्रमिक भाई लगातार उर्वरक मांग पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रेल मार्ग से पहुंचने वाले उर्वरक बोरा समय से किसानों तक पहुंचे इसके लिए इसको हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad