



मुकदमे में शामिल होगा कंपनी संचालक नाम
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण दौरान दुकानें और आवागमन बंद रहेगा। निर्माण करने वाली कंपनी मंटेना संचालक का नाम मुकदमे में शामिल किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना की बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीएम को कमेटी बनाकर आवागमन और दुकानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्माणधीन कुतुबखाना पुल

निर्माण समय में करें पूरा– कमिश्नर सौम्या अग्रवाल
स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत शुक्रवार दोपहर कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक हुई। कमिश्नर ने कार्यदाई संस्था सेतु निगम डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर और निर्माण कंपनी मंटेना ठेकेदार को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर के निर्माण में मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए। सुरक्षा मानक कड़ाई से अपनाया जाए। चेतावनी दी गई कि निर्माण तय समय में पूरा करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर कोई भी लापरवाही हुई तो संबंधित पर सीधे एफआईआर होगी।
कुतुबखाना पुल आसपास रहने वाले लोगों को जारी होंगे पास
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि कार्यदाई संस्था और ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि आवागमन को पूरी तरीके से बंद किया जाएगा। जिस क्षेत्र में निर्माण कार्य चलेगा उसके आसपास की सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीम बनाकर उसका सर्वे कर लें। शनिवार सुबह एक टीम कुतुबखाना पुल का मौका मुआयना करेगी।
बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, सेतु निगम डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण गुप्ता, स्मार्ट सिटी से इंजीनियर सुशील सक्सेना, मंटेना कंपनी ठेकेदार अमित चोपड़ा समेत अधिकारी उपस्थित थे।
