नियोजित तरीके से यूपीसीडा बरेली की हो रही आलोचना

  • परसाखेड़ा औद्योगिक एरिया वेलफेयर संस्था पदाधिकारी बैठक
  • पदाधिकारी बोले- कुछ लोग गलत तथ्यों से प्रचार कर फैला रहे भ्रम

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। बरेली में यूपीसीडा औद्योगिकरण और नए उद्योग स्थापित कर उद्यमियों की समस्या तत्काल हल कर रहा है। लेकिन कुछ लोग नियोजित तरीके से यूपीसीडा कामकाज की आलोचना के साथ ही गलत तथ्यों का प्रचार कर भ्रम फैला रहे हैं। जबकि यूपीसीडा उद्योग के हित में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।

शनिवार दोपहर परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र एरिया वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों ने आयोजित एक बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूपीसीडा उद्योग स्थापना में बहुत उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।

परसाखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया वेलफेयर सोसायटी संस्था के सचिव विमल रेवाड़ी

परसाखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया में हजारों युवा पा रहे रोजगार

परसाखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया वेलफेयर सोसायटी साक्षात्कार में संस्था सचिव विमल रेवाड़ी ने कहा कि तत्काल यूपीएसआईडी करीब 50 वर्ष पहले बसाया गया था। यहाँ पर आज छोटी बड़ी करीब 140 इकाइयां क्रियायाशील है। इन इकाइयों से बड़ी तादाद में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। साथ ही हर महीने इकाइयां करोड़ों रुपया टैक्स भी देती हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में यह औद्योगिक क्षेत्र रखरखाव हेतु नगर निगम को सौंप दिया गया जो इस क्षेत्र में स्थापित इकाइयों से गृहकर वसूलता है व रखरखाव कार्य देखता है।

औद्योगिक विकास को यूपीसीडी बरेली क्षेत्र प्रबंधक संवेदनशील

सचिव ने बताया यूपीसीडी बरेली क्षेत्र प्रबंधक मंसूर कटियार उद्योगों की समस्याओं के प्रति अति संवेदनशील हैं। नये उद्योग स्थापना हेतु हर कार्य जैसे प्लॉट आबंटन, नक्शा स्वीकृति इत्यादि तत्परता से कर बरेली में नये उद्योगों की स्थापना के शासन व प्रशासन के प्रयासों को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर बीएल उप महाप्रबंधक (प्रशासन) प्रेम बाबू शर्मा, लघु उद्योग भारती प्रांतीय अध्यक्ष एसके सिंह ने भी श्री कटियार द्वारा औद्योगिक स्थापना को किये जा रहे प्रयासों की सराहना कर उम्मीद जताई कि श्री कटियार के प्रयासों से बहेड़ी मेगा फूड पार्क शीघ्र अस्तित्व में आ जायेगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi