



अभिनंदन कार्यक्रम में बोले- सोच बदलने से ही पूरा होता है विकास का सपना
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। आंवला तहसील में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा 37 साल पहले एसडीएम पर रहे। अपनी कर्मस्थली देखने दो दिवसीय दौरे पर आंवला पहुंचे वहां विकास कार्य देखकर अभिभूत हो गए। अपनी यादें संजोए मुख्य सचिव ने एसडीएम आवास में कुछ समय विताया और पुराने स्टाफ से मिलकर यादें ताजा कर ली।अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि सोच बदलने पर ही विकास का सपना साकार होना संभव है।

शनिवार दोपहर आंवला में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व से ही देश में लोगों की सोच में परिवर्तन हुआ है। कहा, आज पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है। हम 2047 में पूर्ण विकसित देश बनाने की और अग्रसर हैं।

उत्तर प्रदेश वह राज्य जहाँ देवता भी जन्म लेते हैं- मुख्य सचिव
कहा, उत्तर प्रदेश वह राज्य है जहाँ देवता भी जन्म लेते हैं। राम, कृष्ण, बुद्ध व जैन मुनियों के अलावा गंगा, यमुना व सरयू वाला प्रदेश है। उन्होंने बताया 1986 मे पहली पोस्टिंग आंवला में हुई थी। इस मौके पर इतिहासकार गिरिराज नंदन गुप्ता ने उन्हें आंवला के इतिहास की पुस्तक भेंट की । कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला जिला बनाने पर जोर दिया।मुख्य सचिव ने सावन में गुलरिया गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक किया। मुख्य सचिव आंवला स्थित नगर पालिका परिषद, उपजिलाधिकारी आवास, आजाद इंटर कालेज, अहिच्छत्र का जैन मन्दिर व गुलड़िया गौरी शंकर मन्दिर जाकर स्मृतियां सहेजी। लीलौर झील पहुंचकर निरीक्षण किया और विभिन्न स्थानों पर पौधे भी रोपे।

पुराने स्टाफ से भी मिले
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मिलने पुराना स्टाफ आंवला पहुंचा। स्टाफ से बहुत आत्मीयता से मिले और पुरानी यादें ताजा कर कई संस्मरण भी दोहराए।
शनिवार सुबह लगभग 08:00 बजे इफको परिसर में पौधारोपण कर अतिथि गृह में उन लोगों से मिले जो उनके साथ तहसील आंवला में कार्यरत थे। सबसे पहले वह बरेली सदर तहसील में तैनात प्रशासनिक अधिकारी शिवेश कुमार गुप्ता और सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी राजन बाबू से मिले। आपके दोनों कर्मी आंवला तहसील में मुख्य सचिव श्री मिश्रा के कार्यकाल में कार्यरत थे। श्री मिश्रा ने दोनों लोगों से परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल के संस्मरण साझा किया। इतना ही नहीं उन्होंने उन व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी ली जो उनके आवास पर काम करते थे। उन्होंने कहा कि आंवला तहसील कर्मचारियों अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने जो सहयोग दिया और जो सम्मान मिला वह आज भी मुझे याद है। उनसे मिलने आए कर्मचारी और अधिकारियों को आशीर्वाद भी दिया और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी।

मुख्य सचिव ने अन्नपूर्णा शॉप प्रोजेक्ट देखा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शनिवार शाम ग्राम भरतौल पहुंचे और पंचायत भवन देखा गौरतलब है कि भरतौल निर्मल ग्राम में चयनित हो चुका है। वहां पर अन्नपूर्णा शॉप प्रोजेक्ट देखकर अफसरों की पीठ थपथपाई।
संभागीय खाद्य अधिकारी जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अन्नपूर्णा दुकान प्रोजेक्ट तैयार हुआ है। प्रोजेक्ट तैयार कराने में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने काफी मेहनत की थी। जिला पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार रिकॉर्ड समय में भवन तैयार कराए।
बता दें, पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना समझ कर काफी सराहा था और प्रदेश भर में अन्नपूर्णा शॉप प्रोजेक्ट लागू करने पर जोर दिया था। बरेली जिला पायलट प्रोजेक्ट चयनित हुआ। जिले में 15 ब्लाकों में मॉडल भवन बना जा रहे हैं। अन्नपूर्णा मॉडल में सरकारी राशन वितरण, दैनिक उपयोग वस्तुएं उपलब्ध होंगी। जन सुविधा केंद्र समेत कई सरकारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। खाद्य विभाग अपने खाद्यान्न भंडारण हेतु भवन उपयोग कर सकेगा। आरएफसी ने अन्नपूर्णा शॉप प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी दी।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अन्नपूर्णा मॉडल पसंद किया और संबंधित अफसरों की पीठ भी थपथपाई। डीएसओ नीरज सिंह आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

निर्माणाधीन अर्बन हाट भवन भी देखा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद में कराये गये विकास कार्यों व अभिनव प्रयोगों को देखकर सराहा। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित फरीदपुर मार्ग पर बन रहे नाथ नगरी प्रवेश द्वार देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी दी विकासखंड भुता ग्राम पंचायत ककरा खुर्द ग्राम बिसुरिया स्थित पक्षी विहार झील का निरीक्षण किया। अफसरों ने बताया कि पक्षी विहार तालाब 11.443 हेक्टेयर में बना है। आसपास तालाब मिलाकर 18 हेक्टेयर क्षेत्रफल में है।
रामगंगा नगर आवासीय योजना देखकर हुए प्रसन्न
मुख्य सचिव रामगंगा नगर आवासीय योजना देखने पहुंचे। उन्होंने रामगंगा कॉलोनी में स्थित नवनिर्मित बीडीए ऑफिस के प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा कावेरी व गंगा एनक्लेव कॉलोनी का निरीक्षण किया। बीडीए वीसी ने रामगंगा नगर आवासीय योजना मॉडल प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने बीडीए द्वारा विकसित आवासीय योजना देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने देर शाम 157.67 करोड़ रुपये लागत से निर्माणाधीन अर्बन हाट देखा।उन्होंने राजकीय इन्टर कालेज में 32 करोड़ रुपये लागत से निर्माणाधीन 400 क्षमता वाला ऑडिटोरियम हॉल भी देखा।

मौजूद रहे अफसर और माननीय
विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद धर्मेंद्र कश्यप एमएलए डॉ. श्याम बिहारी लाल, पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, एसएससी प्रभाकर चौधरी, बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल,डीएसओ नीरज सिंह, जिला पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डे, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

