



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। यूपी के बरेली जनपद के एक स्कूल पर अभिभावकों ने स्टूडेंट्स को परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि छात्राओं को जानबूझकर फेल किया गया है, जिससे छात्राएं डिप्रेशन में आ गई हैं। इस मामले में बुधवार को अभिभावक जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने मांग की है कि छात्राओं को परीक्षा में पास कर अगले क्लास में दाखिला दिया जाए।
इस दौरान ज्ञापन देने आए एक अभिभावक ने बताया कि उनके बच्चे रिखी सिंह कन्या इंटर कॉलेज, मॉडल टाउन में पढ़ते हैं। कक्षा 7, 9, 11वीं में पढ़ने वाली लगभग 50 प्रतिशत छात्राएं वार्षिक परीक्षा में फेल हैं, जो हर साल फेल होते हैं। बाद में पैसे की मांग करते हैं और फिर पास कर देते हैं। ट्यूशन न पढ़ने पर फेल कर देते हैं। प्राइवेट किताबें खरीदने पर जोर देते हैं। बहुत मुश्किल से प्रधानाचार्य व अध्यापकों से मिलने देते हैं। स्कूल में बिल्कुल सुनवाई नहीं होती है।
यदि हम कहें आपकी शिकायत करेंगे तो कहते हैं कि जहां जाना हो जाइए। उन्होंने यह भी बताया कि टीचर्स रिजल्ट का टोटल गलत करते हैं तो कॉपियों का मूल्यांकन कैसे करते होगें। 3000 हजार रुपए साल की फीस पहले जमा करा लेते हैं। जिसकी रसीद नहीं देते हैं। जबकि अन्य दूसरे सरकारी स्कूल में 200 रुपए पूर साल की फीस जाती है। साथ ही एनसीईआरटी की किताबें नहीं पढ़ाते हैं। प्राइवेट प्रकाशन खरीदने पर जोर देते हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा फल अभिभावकों को नहीं देते हैं।
