अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रामगंगा और शंखा नदी से अवैध खनन की सूचना पर सीबीगंज पुलिस ने रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रूपपुर गांव के पास से पकड़ लिया और थाने ले आई।  

रविवार दोपहर सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज को सूचना मिली कि रामगंगा नदी के किनारे से रेत भरकर चले दो ट्रैक्टर ट्राली सीबीगंज की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सीबीगंज इंस्पेक्टर ने थाने से उपनिरीक्षक नितेश शर्मा और  कृष्णा अवतार को फोर्स के साथ भेजा।

पुलिस ने मौके पर छापा मारते हुए रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। बताया जाता है कि खनन माफिया ईट भट्टों पर रेत डालने के नाम पर परमिशन करा लेते हैं, मगर खतौनी में जो गाटा संख्या दर्ज होती है उनसे रेत ना उठाकर अन्य जगह से खनन किया जा रहा है। किसी के रोकने पर ईट भट्टे की परमिशन दिखा दी जाती है। वहीं रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पकड़ने के बाद पुलिस पर उन्हें छोड़ने के लिए नेताओं के फोन आने शुरू हो गए।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi