आरएसएस की राजस्थान में बैठक, कई मुद्दों पर होगा मंथन

नई दिल्ली। राजस्थान में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में इस समय कांग्रेस सरकार सत्ता में है और कांग्रेस आलाकमान के करीबी अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं। भाजपा 2023 में इस प्रदेश में फिर से जीत हासिल करके सरकार बनाना चाहती है। राज्य में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी ने मई में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का आयोजन भी जयपुर में किया था।

राजस्थान को लेकर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी सक्रिय हो गया है। संघ इस बार अपनी ‘अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक’ राजस्थान के झुंझुनू में कर रहा है। यह तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक सात जुलाई से शुरू होकर नौ जुलाई तक चलेगी। संघ के प्रांत प्रचारकों की इस तीन दिवसीय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित पांचों सहसरकार्यवाह, सभी छह कार्यविभागों के प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्य शामिल हो रहे हैं।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ ही संघ से जुड़े अन्य विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। संघ ने इसे रूटीन बैठक बताते हुए कहा है कि प्रतिवर्ष होने वाली यह बैठक इस वर्ष झुंझुनू के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित हो रही है। बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित होने के कारण इसमें प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्यक्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव साझा करते हैं।

संघ के मुताबिक, इस बैठक में देशभर में आयोजित किए गए प्रथम, द्वितीय और तृतीय संघ शिक्षा वर्ग से जुड़े आंकड़ों और तथ्यों का विश्लेषण करने के साथ-साथ आगामी वर्ष की योजना और प्रवास योजना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष के कार्य विस्तार, दृढ़ीकरण व समाज सहभाग की त्रैवार्षिक योजना की भी समीक्षा बैठक में होनी है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi