केशव प्रसाद और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 13 सदस्य विधान परिषद के लिए निर्वाचित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन – 2022 में विधान सभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के उपरान्त सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

निर्वाचन अधिकारी दुबे ने बताया कि 13 जून को अपराह्न तीन बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 13 प्रत्याशियों को विधान परिषद के सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र, दयाशंकर, जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, नरेन्द्र कुमार कश्यप, शजसवंत, मो० दानिश, बनवारी लाल एवं मुकेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित किए गए. वहीं समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल, शहनवाज खान एवं जासमीर अंसारी निर्वाचित किए गए।

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा विधान परिषद सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिए गए।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi